

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रविवार (9 मार्च) को दुबई में खेला जाएगा. आलोचकों को कहना है कि भारतीय टीम लंबे समय से दुबई में है इसलिए यहां उसे फायदा मिल रहा है. टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि जब हम यहां जीत दर्ज कर रहे हैं तब आपलोगों को मिर्ची लग रही है. और आप रोना शुरू कर रहे हो. अगर आप अच्छा नहीं खेल सकते हो तो फिर आपको शिकायत करने का हक नहीं है. कोटक ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा है हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो कहीं भी कभी भी अच्छा प्रदर्शन करने का दम रखते हैं.
सितांशु कोटक (Sitankshu Kotak) ने भारत के नेट सत्र के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आता कि हमें इस (पिच) से क्या फायदा मिलता है. जब हमने मैच जीत लिए तो लोगों को लगा कि भारत को फायदा मिला. मुझे नहीं पता कि इसके बारे में क्या कहूं. हम सिर्फ ड्रॉ के अनुसार खेले.’ कोटक ने कहा कि पिच की प्रकृति चाहे जो भी हो, टीम को मैच जीतने के लिए अच्छा क्रिकेट खेलना होगा.