कांकेर। जिला पंचायत कांकेर क्षेत्र क्रमांक 01 के सदस्य मृदुला भास्कर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ मिलकर मंगलवार को जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में क्षेत्र में व्याप्त गंभीर जनसमस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए शीघ्र निराकरण की मांग की गई है। पंचायत सदस्य भास्कर ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया कि क्षेत्र के अधिकांश ग्राम पंचायतों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, राशन दुकान, बिजली आपूर्ति, पुलिस व्यवस्था और स्वास्थ्य केंद्र जैसी सेवाएं या तो निष्क्रिय हैं या फिर वर्षों से उपेक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पेयजल संकट विकराल होता जा रहा है और कई गांवों में गर्मियों के दौरान जलस्तर अत्यधिक गिर जाने के कारण लोगों को दूर-दराज़ से पानी लाना पड़ रहा है। इसके अलावा किसानों को खाद और बीज की आपूर्ति भी समय पर नहीं हो पा रही है, जिससे उनकी खेती प्रभावित हो रही है। मृदुला भास्कर ने यह भी बताया कि इन समस्याओं के निराकरण हेतु ग्रामीणों ने कई बार संबंधित विभागों और अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। प्रशासनिक उपेक्षा के कारण ग्रामीणों में भारी असंतोष व्याप्त है।
ग्रामीणों के साथ ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने मांग की कि जिला प्रशासन इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मौके पर निरीक्षण करे और आवश्यकतानुसार तत्काल राहत एवं सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करे। ज्ञापन सौंपने वालों में क्षेत्र के ग्रामीणों सहित कई गांवों के प्रतिनिधि रहे।