कांकेर। कांकेर पुलिस ने 4 अगस्त को विशेष अभियान चलाकर शहर में अवैध गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई की। गांजा तस्करी, अवैध शराब सेवन, जुआ-सट्टा और सार्वजनिक स्थल पर अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ सघन रेड, बाइक पेट्रोलिंग और पैदल गश्त के जरिए कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के. एलिसेला के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीश्रीमाल व दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मोहसीन खान के पर्यवेक्षण में गठित विशेष टीम ने लगातार निगरानी और दबिश देकर यह कार्रवाई की।
गांजा तस्करी में 1 गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर सिंगारभांठ क्षेत्र स्थित संभव मोटर के पीछे दबिश दी गई, जहां आरोपी रोचन्द नाग (उम्र 61 वर्ष, निवासी कांड़ेजुंगा) के कब्जे से 190 ग्राम गांजा जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना कांकेर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
जुआ-सट्टा में 3 गिरफ्तार
जुआ प्रतिबंध अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई में:
- शेख शोएब (उम्र 30 वर्ष, गंगानगर) से सट्टा पट्टी और ₹140 नगद जब्त।
- चंगेज खान (उम्र 50 वर्ष, अन्नपूर्णापारा) से सट्टा सामग्री और ₹200 नगद बरामद।
- सतीश साहू (उम्र 39 वर्ष, गोविंदपुर) से ₹1500 नगद, सट्टा पट्टी और डॉट पेन जब्त किया गया।
शराब सेवन में 2 आरोपी पकड़े गए
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पाए गए:
- रोहित नेताम (उम्र 35 वर्ष, कोदाभाट)
- हेमेश्वर नेताम (उम्र 32 वर्ष, कन्हनपुरी)।
दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 36(च) के तहत मामला दर्ज किया गया।
अड्डेबाजी और झगड़े में 3 गिरफ्तार
दुर्गा चौक बरदेभांठ और पंडरीपानी चौक पर सार्वजनिक अशांति फैलाने और मोहल्लेवालों को परेशान करने की शिकायत पर मिलाप नाग (मोदे), प्रदीप नेताम (बरदेभांठ) और खेमेश्वर नेताम (कन्हनपुरी) को हिरासत में लिया गया। रोहित नेताम को भी पुनः इसी मामले में गिरफ्तार किया गया। चारों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।
विशेष टीम का योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष नागर, साइबर सेल प्रभारी प्रेमप्रकाश अवधिया, अजाक प्रभारी रामकुमार साव, उप निरीक्षक रामेश्वर चतुर्वेदी, सहायक उपनिरीक्षक वेदन सलामे, महिला प्रआर हितेश्वरी चेलक, प्रधान आरक्षक कृष्णा यादव, ओमप्रकाश कृषन, जीवधन यादव, गीतेश्वर कुलदीप, मनीराम भोई, आरक्षक शक्ति सिंह, दुर्गेश सोनवानी, देवेन्द्र मंडावी और अमर नेताम की अहम भूमिका रही।