कांकेर। शहर में नशे का सेवन कर उत्पात मचाने वालों और अवैध रूप से शराब व नशीली वस्तुएं रखने वालों के खिलाफ कांकेर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीती रात पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के कई मोहल्लों में नशेड़ी, गंजेड़ी और हुड़दंगी खुलेआम बैठकों में लिप्त हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुभाष वार्ड, एमजी वार्ड, पंडरीपानी, वर्देभाटा, बारदेवरी, नया बस स्टैंड आमापारा, राजापारा, अन्नपूर्णापारा, संजयनगर, उदयनगर व टिकरापारा में दबिश दी।
इस दौरान चार लोगों को छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया, जबकि दो आरोपियों को नशे की हालत में हुड़दंग मचाने पर बीएनएस की धारा 170 के तहत पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं
- हृदय मांडवी (40), निवासी बारदेवरीभट्टी पारा
- जितेंद्र मांडवी (39), निवासी नाका पारा, नारायणपुर
- शान्तेल नेताम (23), निवासी सारंडा
- शैलेश कोर्राम (23), निवासी सारंडा
- विजय मुंडा (30), निवासी गोविंदपुर
- मनोज सहारे (22), निवासी एमजी वार्ड
पुलिस के मुताबिक, इन सभी के पास से नशीली सामग्री और शराब बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कड़ी निगरानी में पूरा शहर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के. एलिसेला के निर्देश पर पुलिस की टीमें लगातार दिन-रात पेट्रोलिंग कर रही हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल, दिनेश सिन्हा और एसडीओपी मोहसीन खान के मार्गदर्शन में विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कांकेर, कोतवाली प्रभारी राम कुमार साव, सायबर सेल प्रभारी प्रेम प्रकाश अवधिया, उपनिरीक्षक मनोरथ जोशी, रामेश्वर चतुर्वेदी, सउनि वेदन सलामे, प्रधान आरक्षक कृष्णा यादव, ओमप्रकाश कृषाण, मनीराम भोई, सुरेश भुवरिया और लक्ष्मीनारायण सोरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि शहर को नशा मुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।