कांकेर। पैराडाइज हायर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई. स्कूल के हायर सेकेण्डरी कॉमर्स संकाय के छात्रों द्वारा विश्व वाणिज्य दिवस मनाया गया। इस वाणिज्य दिवस के अवसर पर कक्षा दसवीं एवं बाहरवी के छात्रों के लिए लोगो प्रश्नोत्तरी एवं पिरामिड प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमे छात्रों का चार समूह बना कर छात्रों द्वारा अपने ज्ञान एवं तर्क शक्ति से सभी प्रश्नों का बहुत सहज तरीके से जवाब दिया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करने का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में वाणिज्य विषय के प्रति अधिक रूचि, अपने स्मरण शक्ति को और तेज करना तथा प्रश्नों के माध्यम से वाणिज्य विषय मे उनकी जिज्ञास एवं तर्क शक्ति क्षमता का प्रदर्शन, पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन में वाणिज्य के महत्व को आत्मसात करना है। इस प्रतियोगिता मे छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दिवस पर छात्रों के जीवन में अर्थ के महत्व को समझते हुये इसको समाज कल्याण के लिये उपयोग करने का प्रण लिया। भारतीय परंपरा के अनुसर धन संचय के लिए गुल्लक का उपयोग किया जाता है, पैराडाइज स्कूल के छात्र अंनिकेत, रौनक कवाची, नैतिक सिह, शेख अनहफ, चेष्टा नेताम ने अपने गुल्लक को प्रदर्शित करते हुये जीवन में धन संचय के महत्व को बताया। इस वर्ष 4 अगस्त को विश्व वाणिज्य दिवस मनाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम मे गुलाम जिलानी द्वारा वाणिज्य दिवस के महत्व को बताया गया, आर्ची मूलचदानी के द्वारा कुछ नया सीखने या व्यवसाय करने पर अर्थ के महत्व बताया गया एवं हमारे दैनिक जीवन में वाणिज्य के महत्व को भी बताया गया। इस वाणिज्य दिवस के अवसर पर लघु नाटिका ’’सपनों की उड़ान’’ के द्वारा छात्रों ने बताया कि कैसे कोई अपना व्यापार प्रारंभ कर सकता है, कोई कार्य या व्यवसाय छोटा या बड़ा नहीं होता है, हमें ’’कार्य ही पूजा’’की भाव से कोई भी व्यवसाय को प्रारंभ करना चाहिये। इस नाटिका में विभिन्न व्यवसाय मे महिलाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी को प्रदर्शित किया गया। इस लघु नाटिका में रौनक कवाची, निहाल साहू, विमल भास्कर, दिपांशु मरकाम, कसिफा बानो, जैनब बानो, शेख अनहफ, श्रुति जयसवाल, वैष्णवी ठाकुर, नैतिक सिह, चैतन्य वर्मा आदि छात्रों ने अभिनय किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शिखा मेहरा, निशा जायसवाल एवं वाणिज्य के छात्र सोमी कौर, कृष खरे, शुभांशी गुप्ता एवं नूपुर द्वारा किया गया।
इस ज्ञानवर्धक एवं आर्थिक महत्व के कार्यक्रम को संपन्न कराने में प्राचार्य श्रीमती रश्मि रजक, एकेडमिक हेड सुनील कुमार पंडा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ शिक्षक प्रीति झा, रूबी खान, पवित्र बराई, दीपांजली गोगोई, वर्षा रामानी, अवतार सिंह, मेघा सेवा, एस.मर्सी, तीरथ साहू, कृष्णापद कुंभकार, भारती सेठिया, संगीता भारती, सरिता मिश्रा, अनिल कुमार ढाके, शांतिलीना नेताम, रचना शर्मा, लक्ष्मीनारायण नामदेव, अपूर्वा ठाकुर, रामेश्वरी साहू, उज्जवल निर्मलकर, सुकदेव सरकार, पार्वती गजबल्ला, एश्वर्या साहू, पेंकटेश पटेल, रिंकी सेठी, अभिनव सिंह, यमुना बेलोधिया, टाकेश्वर साहू, आसीस उत्थानसिंह, ग्लोरिया रजक, तारा चंदेल, सलेम कुमार राम, एंजल इलियास, मनीषा साहू, नंदनी साहू, पूजा खरे, अंजू बारले आदि शिक्षकों विशेष योगदान रहा।