कांकेर। 04 अगस्त 2025 को कांकेर थाना क्षेत्र के झुनियापारा स्थित शिव मंदिर परिसर में दो युवतियों के साथ अश्लील हरकत, छेड़खानी और मारपीट करने वाले आरोपी संजय कुमार कावड़े उर्फ नंदू को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पीड़िता द्वारा थाने में दी गई लिखित शिकायत के अनुसार, दिनांक 04 अगस्त को आरोपी नंदू ने शिव मंदिर परिसर में युवतियों के साथ अश्लील बातें कीं, गंदी हरकतें करते हुए एक युवती का हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर आरोपी ने धमकी दी कि “जो कहता हूं, वह करोगी तभी जाने दूंगा”, और फिर थप्पड़ मारकर मारपीट की। इस घटना से दोनों युवतियां भयभीत हो गईं।
शिकायत के आधार पर थाना कांकेर में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 240/25 धारा 74, 75, 115(2), 351(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने झुनियापारा में दबिश दी और आरोपी को उसके घर से अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया।
दिनांक 05 अगस्त 2025 को आरोपी संजय कुमार कावड़े, उम्र 23 वर्ष, निवासी झुनियापारा कांकेर को गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में महिला प्रधान आरक्षक हितेश्वरी चेलक, प्रधान आरक्षक गीतेश्वर कुलदीप, महिला आरक्षक अंजू कोरेटी, महिला आरक्षक सुभिया गोटा तथा पेट्रोलिंग टीम की सक्रिय भूमिका रही।