कांकेर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के. एलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक (डीआरजी) अविनाश ठाकुर के पर्यवेक्षण में, नरहरपुर क्षेत्र में नशे के सौदागरों और असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी और कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना नरहरपुर की टीम द्वारा निरंतर गश्त और नागरिकों से संवाद स्थापित किया जा रहा है। दिनांक 02.08.2025 को मोबाइल मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चवांड निवासी एक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा विक्रय हेतु रखे हुए है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गवाहों की उपस्थिति में आरोपी बीरसिंग मण्डावी के घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कमरे में बिस्तर के गद्दे के नीचे सफेद रंग के पॉलीथिन में पैक किया गया अवैध गांजा बरामद हुआ।
मौके पर ही तौल करने पर उक्त गांजा की मात्रा 240 ग्राम पाई गई, जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया और अपराध क्रमांक 00/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्रवाई में साइबर सेल कांकेर निरीक्षक प्रेमप्रकाश अवधिया, थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार राठौर, निरीक्षक राम कुमार साव के नेतृत्व में उप निरीक्षक पवन पुनीत तिर्की, सउनि बुधारू राम मरकाम, प्रधान आरक्षक संवलू राम नेताम, आरक्षक ढालसिंह गंगासागर, लच्छन जुरी, महेन्द्र चनापे एवं निलेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।