

महाराष्ट्र में जबसे महायुति की सरकार बना है तबसे शिवसेना और भाजपा में मनमुटाव की खबरे आ रही हैं. खासकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से एकनाथ शिंदे की नाराजगी की खबरें खूब चर्चा में है. शिंदे की नाराजगी पर अब खुद सीएम फडणवीस ने अपनी बात रखी है. उन्होंने News18 इंडिया को दिए इंटरव्यू में इस मुद्दे पर अपनी दिल की बात कही है.
फडणीस से जब शिंदे की नाराजगी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘कोई मतभेद नहीं है, मीडिया के पास जब कोई खबर नहीं होती है तो वो खबर बना देते हैं. ये मैन्युफैक्चर्ड खबरें हैं. हम तीनों लोग मिलकर एक साथ सरकार चला रहे हैं और अच्छा काम कर रहे हैं.’