

होलिका दहन का पर्व इस बार 13 मार्च दिन गुरुवार को मनाया जा रहा है और हर वर्ष यह पर्व फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. रात के समय भद्रा मुक्त मुहूर्त में होलिका दहन किया जाएगा और पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना की जाएगी. साल में एक बार आने वाले इस त्योहार बच्चे-बुजुर्ग, महिला-पुरुष सभी इंतजार करते हैं और परिवार के साथ होलिका दहन करते हैं. साथ ही प्रार्थना करते हैं कि होलिका दहन की अग्नि में परिवार के सभी सदस्यों की परेशानियों और कष्ट भी स्वाहा हो जाएं. शास्त्रों के अनुसार, होलिका दहन की अग्नि बहुत पवित्र होती है लेकिन इस अग्नि में जानकारी ना होने की वजह से कुछ भी डाल देते हैं, जिसका नकारात्मक प्रभाव पूरे परिवार पर पड़ता है. आइए जानते हैं होलिका दहन में किन चीजों को नहीं डालना चाहिए….
होलिका की अग्नि में ना डालें ये चीजें
1- होलिका दहन के दिन बहुत से लोग होलिका में टूटे फूटे लकड़ी के सामान जैसे पलंग, सोफा, अलमारी का सामान आदि चीजें डाल देते हैं. इन चीजों का संबंध शनि, राहु और केतु से होता है, अगर आप इन चीजों को होलिका की आग में डालते हैं तो ऐसा करने से इन ग्रहों के अशुभ प्रभाव का सामना भी करना पड़ता है.
2- होलिका की आग में कपड़े, टायर आदि चीजें डाल देते हैं, जिससे ना सिर्फ होलिका की अग्नि अपवित्र होती है बल्कि प्रदूषण भी होता है. साथ ही इन चीजों का संबंध राहु और मंगल ग्रह से है, अगर आप होलिका की अग्नि में इन चीजों का डालते हैं तो कुंडली में इन ग्रहों का प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.